बिना मास्क वाले ग्राहकों को सामान बेचने की मनाही
जमशेदपुर, 25 जुलाई : कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए आज घाटशिला के अनुमंडल पदाधिकारी अमर कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार दास, अंचलाधिकारी रिंकू कुमार द्वारा संयुक्त रूप से घाटशिला व गालूडीह थाना क्षेत्र की दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन एवं मास्क का उपयोग कर रहे हैं या नहीं, इसकी जांच की गई। सभी को मास्क व सैनिटाइजर दुकानों में रखने के साथ साथ प्रयोग में लाने की सख्त हिदायत दी गई। दुकानदारों को निदेशित किया गया कि बिना मास्क लगाए हुए किसी भी व्यक्ति को कोई सामान न देंं एवं अपने दुकान के आगे गोल घेरा अवश्य बनाएं। कोरोना संक्रमण के प्रकोप से बचाव हेतु बनाए सभी नियमों का पालन करें। साथ ही साथ जिन दुकानों को खोलने की अनुमति नहीं है वैसी 6 दुकानों को चिन्हित करते हुए उन्हें 72 घंटे के अंदर अपना स्पष्टीकरण देने को कहा गया। जिन 6 लोगों को स्पष्टीकरण का नोटिस दिया गया वे हैं। उदय अग्रवाल (मसाला, कोल्ड ड्रिंक दुकान), आनंद गोयल (कपड़े की दुकान), मनोज कुमार अग्रवाल (कपड़े की दुकान), जाहिद हुसैन (जनता फुटवेयर), दीपक शुक्ला (कल्याणी बैग सेंटर) और गोपाल अग्रवाल (मोबाइल-पंखा दुकान)।इसके बाद बाहरी प्रदेशों से आए प्रवासियों को, जो होम क्वॉरेंटाइन में हैं, उनकी जांच पड़ताल की गई।