रजिस्ट्री विभाग उड़ा रहा सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
कविकुमार
जमशेदपुर, 31 जुलाई : एक तरफ झारखंड सरकार के मुख्य सचिव ने अपने आदेश में कहा है कि सोशल डिस्टेंस 2 मीटर तय की गई है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी कई बार ऐसा कह चुके हैं। सार्वजनिक स्थलों में इससे कम दूरी पर रहना अपराध की श्रेणी में आएगा तथा ऐसे लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।पूर्वी सिंहभूम के डीसी सूरज कुमार ने भी अपने अधिकारियों को आदेश दिया है कि वे सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन करने वालों पर डीएम एक्ट के तहत कार्यवाही करें, जिससे कोविड-19 वायरस के प्रसार पर रोक लगाई जा सके। इन सबके बाद भी पुराना कोर्ट स्थित रजिस्ट्री कार्यालय में हर रोज सोशल डिस्टेंसिंग का जबरदस्त उल्लंघन होता है।
सब रजिस्टर के आते-आते कार्यालय का बरामदा लोगों से भर जाता है। यहां मुश्किल से 2 फीट की भी दूरी आपस में नहीं रहती। बरामदे की दीवार में महिलाएं सट कर बैठ जाती हैं क्योंकि यहां बैठने की और कोई व्यवस्था नहीं है। बारामदे के बाहर प्रांगण में भी पचासों लोग खड़े रहते हैं। उनके बीच भी सोशल डिस्टेंस का अभाव रहता है। ‘आज़ाद मज़दूर’ ने 28 जुलाई को इस भीड़ की तस्वीर एडीएम लॉ एंड ऑर्डर को व्हाट्सएप पर भेजी, परंतु कोई कार्यवाही नहीं हुई। 15 मिनट बाद पुलिस के कुछ लोग आए और लोगों को डांट कर चले गए। कुछ देर बाद फिर से वही भीड़ लग गई और सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ने लगी। दूसरे, तीसरे दिन भी ऐसा ही हुआ। अगर प्रशासन सरकारी कार्यालयों में ही सोशल डिस्टेंसिंग नहीं करा पाया तो इसे क्या समझा जाए।