लाइफ लाइन और शिवा नर्सिंग होम सील
जमशेदपुर, 18 जून : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ उमेश खान लाइफ लाइन नर्सिंग होम साकची में कुछ घंटों के लिए बैठते हैं। कुछ दिन पहले उनके यहां डायबिटीज और बुखार का एक मरीज आया। डॉक्टर खान ने उसे देखा। इस दौरान वह बेहोश होकर गिर गया। उसे खांसी और कफ की शिकायत भी थी। इसलिए डॉक्टर खान ने उसे कोरोना टेस्ट कराने की सलाह दी। उस मरीज का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया। जिसके कारण प्रशासन में लाइफ लाइन नर्सिंग होम को सील कर दिया। डॉक्टर उमेश खान खुद क्वॉरेंटाइन में चले गए। उस मरीज के संपर्क में आने वाले लाइफ लाइन नर्सिंग होम के कर्मचारियों तथा दवा दुकान के कर्मचारियों को भी क्वॉरेंटाइन में लेकर उनका स्वाब टेस्ट कराया गया। इसी तरह आदित्यपुर के शिवा नर्सिंग होम में एक कोरोनावायरस संक्रमित मरीज ने अपना इलाज कराया। बाद में स्वाब टेस्ट के दौरान वह मरीज कोरोनावायरस पॉजिटिव पाया गया। इसके बाद जिला प्रशासन ने शिवा नर्सिंग होम को सील कर दिया। उस मरीज के संपर्क में आने वाले डॉक्टर और अन्य कर्मचारियों को क्वॉरेंटाइन में भेज कर उनकी जांच कराई जा रही है।