संजय मार्केट, टैंक रोड मार्केट तथा कमानी सेंटर मार्केट बंद
जमशेदपुर, 13 जुलाई : पूर्वी सिंहभूम जिला के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रवि शंकर शुक्ला कोरोनावायरस के तेजी से बढ़ते प्रभाव को खत्म करने के लिए साकची के संजय मार्केट, टैंक रोड मार्केट तथा बिष्टुपुर के कमानी सेंटर मार्केट को 15 जुलाई तक बंद करने का आदेश दिया है। इन बाजारों के गलियारे इतने संकरे हैं कि यहां आने वाले ग्राहक चाह कर भी सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर सकते। इस संबंध में उपायुक्त ने एसपी सिटी सुभाष चंद्र जाट, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नंदकिशोर लाल तथा जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार से जांच कराई थी। इन पदाधिकारियों ने कई बार उक्त बाजारों का निरीक्षण किया और हर बार पाया कि यहां सोशल डिस्टेंस के उल्लंघन हो रहा है तथा लोग मास्क पहनकर नहीं आ रहे हैं। यहां तक कि अनेक दुकानदार भी मास्क का प्रयोग नहीं कर रहे हैं। संबंधित पदाधिकारियों ने कई बार इन बाजार के दुकानदारों और ग्राहकों को चेतावनी दी परंतु फिर भी इन लोगों ने प्रशासन की बात नहीं मानी। लिहाजा अंत में पदाधिकारियों ने उपायुक्त से अनुशंसा की कि इन बाजारों को बंद किया जाए। इसके अलावा भी उपायुक्त रविशंकर शुक्ला के आदेश से उक्त पदाधिकारी अन्य इलाकों के बाजार एवं डिपार्टमेंटल स्टोर की जांच कर रहे हैं, जहां सोशल डिस्टेंसिंग का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है। जल्द ही ऐसे बाजारों और डिपार्टमेंटल स्टोर को भी बंद करने का आदेश निर्गत किया जा सकता है।याद रहे ‘आज़ाद मज़दूर’ ने 8 जुलाई 2020 को ‘कोरोनावायरस से बचने के लिए कड़े कदम जरूरी, जिले के डीसी मुख्यमंत्री से कम नहीं होते’ शीर्षक समाचार छापा थाजिसमें साफ लिखा था के संजय मार्केट, शालिनी मार्केट, अमर मार्केट जैसे बाजारों को, जहां सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना असंभव है, बंद करना पड़ेगा। शहर के कुछ ऐसे डिपार्टमेंटल स्टोर हैं, जो काफी छोटी जगह में है, यहां सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना असंभव है….. संकरी गलियों के बाजार और भीड़ भरी दुकानों को चुन-चुन कर बंद करना होगा। सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स और जमशेदपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स की बातें मानकर कोरोना जैसे दुश्मन से नहीं लड़ा जा सकता।