साकची बाजार में सट-सट कर कपड़े की खरीदारी, छोटी दुकानों को सील करना जरूरी
जमशेदपुर, 18 जुलाई : एक तरफ जिला प्रशासन कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सोशल डिस्टेंस का पालन करने पर जोर दे रहा है, दूसरी तरफ कई दुकानदार सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां खुलेआम उड़ा रहे हैं। ऐसा साकची बाजार में कपड़े की एक दुकान में देखने को मिला। जिला प्रशासन ने आम लोगों को सावधान एवं सतर्क करने के लिए कई वाहन बाजार में खड़े किए हैं। जो लगातार माइक से यह प्रचार कर रहे हैं कि लोग भीड़ न करें, मास्क पहने और सोशल डिस्टेंस का पालन करें। ऐसा ही प्रचार चल रहा था तथा बगल में ही पैराडाइज कपड़े की दुकान में एक साथ 6 ग्राहक सट कर खड़े होकर कपड़े खरीद रहे थे। मालूम हो पैराडाइज कपड़े की दुकान काफी छोटी दुकान है। जिसमें सोशल डिस्टेंस का पालन करने पर दो ग्राहक से अधिक खरीदारी नहीं कर सकते। ऐसी दुकानों को चुन-चुन कर सील नहीं करने पर कोरोना के प्रचार को बढ़ने से रोका नहीं जा सकता। जिला प्रशासन को इस ओर विशेष गौर किया करना चाहिए तथा छोटी काउंटर वाली दुकानों को सील करने की कार्यवाही शुरू करनी चाहिए। वरना कोरोना को काबू में करना संभव नहीं होगा।
ReplyForward |