सोशल डिस्टेंस तोड़ने में सांसद गीता कोड़ा ही क्यों पीछे रहें !
जमशेदपुर, 1 जुलाई : नेता किसी स पीछे रहना नहीं चाहता। चाहे वह अच्छा काम हो या भेड़ियाधसान। जब भारतीय जनता पार्टी के सांसद, सत्ताधारी दल यूपीए के अनेक मंत्री और विधायक सोशल डिस्टेंसिंग तोड़ रहे हैं तो सिंहभूम की सांसद गीता कोड़ा ऐसा क्यों न करें? कल सांसद गीता कोड़ा ने आदित्यपुर में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए सिद्धू कानू की प्रतिमा में माल्यार्पण किया। मालूम हो आदित्यपुर में कोरोना तेजी से बढ़ रहा है। कल आदित्यपुर में तीन कोरोना के मरीज पाए गए। यहां कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है। दूसरी तरफ़ यहां की सांसद सोशल डिस्टेंसिंग तोड़ रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल ही कहा है कि सोशल डिस्टेंस का पालन प्रधानमंत्री तक को करना है। वे भी उसके ऊपर नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रधान हो या प्रधान मंत्री सभी कानून का पालन करें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बढ़ रही लापरवाही पर देशवासियों के सामने अपना दुख जाहिर करते हुए अपील की कि लोग मास्क लगाएं और 2 गज की दूरी को न भूलें।
ReplyForward |