हद हो गई, डीसी ऑफिस गेट पर टूट रहा सोशल डिस्टेंस
जमशेदपुर, 1 जुलाई : झारखंड के मुख्य सचिव ने हाल ही में आदेश दिया है यह सार्वजनिक स्थल पर दो लोगों के बीच 6 फुट की दूरी होनी चाहिए। परंतु जमशेदपुर में अब चोरी छुपे सोशल डिस्टेंसिंग नहीं तोड़ी जा रही है। खुलेआम जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त के कार्यालय के गेट पर सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किया जा रहा है। चौंकाने वाली बात यह है की पुलिस और जिला प्रशासन के पदाधिकारी मौन बने हुए हैं। जो अधिकारी खोज-खोज कर सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन करने वालों को पकड़ते थे और उन पर मुकदमा करते थे, वे अधिकारी अपने कार्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन देखकर भी मौन हैं। बहुत माथापच्ची करने के बाद भी इसके पीछे के रहस्य का पता जनता को नहीं चल पा रहा है। कल होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के करीब 100 लोग डीसी कार्यालय के गेट पर जमा हुए और भीड़ लगाकर मोमबत्तियां जलाईं । उनकी मांग थीं कि उन्हें होटल और रेस्टोरेंट चलाने की अनुमति सरकार दे। यहां एसोसिएशन के सचिव रणदीप सिंह मौजूद थे। इस दौरान होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभाकर सिंह, नीरज सिंह, अनिल खेमका, रोनाल्ड डिकोस्टा, नवल खेमका, स्मिता पारीक, बालाजी पटेल, संजय सिंह, बीनू टॉक, रविश रंजन आदि भी शामिल थे। सबने मिलकर सोशल डिस्टेंसिंग का जोरदार उल्लंघन किया। मालूम हो इससे एक दिन पहले कांग्रेसियों ने पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने के विरोध में डीसी ऑफिस के गेट पर भीड़ लगाई थी और खुलेआम सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किया था।