900 क्विंटल चावल की कालाबाजारी विधायक संजीव सरदार ने पकड़ी
जमशेदपुर, 16 जुलाई : जमशेदपुर प्रखण्ड स्थित राज्य खाद्य निगम गोदाम का आज पोटका के विधायक संजीव सरदार ने निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक को कई अनियमितताओं पता चला।विधायक संजीव सरदार ने कहा कि जुलाई माह के अनाज का उठाव 17 से 20 जून को हुआ लेकिन परिवहन संवेदक के द्वारा उठाव करने के बाद भी, जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों तक चावल नहीं पहुंचाया गया। चावल की कालाबजारी बड़े पैमाने की गई। ऐसे 20 से 25 जनवितरण प्रणाली के दुकानदार होंगे तथा करीबन 900 क्विंटल चावल की कालाबजारी हुई। विधायक संजीव सरदार ने बताया कि ऐसा क्षेत्र भृमण के दौरान पता चला तब वे जांच करने राज्य खाद्य निगम के गोदाम पहुँचे। इस मामले को लेकर वे खाद्य आपूर्ति मंत्री रामेश्वर उरांव और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से शिकायत करेंगे। जो भी इस घोटाले में शामिल हैं उस पर कारवाई की मांग करेंगे।