इमामबाड़ा और पूजा में 4 से अधिक लोग जुटे तो प्राथमिकी दर्ज होगी
जमशेदपुर, 26 अगस्त : कोरोनावायरस के दौर में मोहर्रम, दुर्गा पूजा जैसे त्यौहार किस तरह मनाए जाएंगे इसकी जानकारी आज एसपी सिटी सुभाष चंद्र जाट ने दी। उन्होंने कहा कि पब्लिक प्लेस में कोई पूजा या ऐसी कार्रवाई नहीं की जाएगी जिसमें 4 से ज्यादा लोगों इकट्ठे होंं। उन्होंने बताया कि कोई भी जुलूस, विसर्जन जुलूस, मोहर्रम का जुलूस, दुर्गा पूजा का प्रतिमा विसर्जन जुलूस आदि का आयोजन नहीं होगा।
किसी भी त्योहार के लिए पंडाल नहीं बनाया जाएगा। लोग अपने घर में व मंदिर में पूजा करेंगे। एसपी सिटी ने बताया कि गणेश पूजा के दौरान कुछ लोगों ने मूर्ति स्थापित की और विसर्जन जुलूस निकाला।इस तरह उन्होंने नियम का उल्लंघन किया, उन पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज करेगी। जिस जगह सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन किया जाएगा उस जगह डीएम एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाएगी तथा दोषी को गिरफ्तार किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में इमामबाड़ा और पूजा पंडाल में भीड़ नहीं इकट्ठी की जा सकती है। 4 से ज्यादा लोग जहां भी मिलेंगे वहां एफआईआर होगा।दूसरी तरफ हमारे कैमरा मैन ने साकची इलेक्ट्रिक लाइन में इलेक्ट्रिक पॉइंट दुकान में 8 लोगों को सामान खरीदते हुए देखा। सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते हुए दुकान पर खड़े थे। 8 ग्राहकों को एक साथ सामान देने वाली दुकान की चौड़ाई करीब 6-7 फुट है।