उप-विकास आयुक्त ने रोड साइड प्लांटेशन योजना शुरू की
जमशेदपुर, 11 अगस्त : उप-विकास आयुक्त परमेश्वर भगत द्वारा आज खेरुआ पंचायत के धुसरा गांव में रोड साइड प्लांटेशन योजना की शुरुआत पौधारोपण कर किया गया। यहाँ कुल 100 टिम्बर प्लांट लगाया जाना है। ज्ञातव्य है कि पटमदा प्रखण्ड अंतर्गत कुल 9 जगहों पर रोड साइड प्लांटेशन और 36 जगहों पर आम बागवानी का कार्य किया जाना है। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी शंकराचार्य समद, एई पटमदा, पंचायत सेवक, जेई राजेश राउत एवं राजेश रंजन आदि मौजूद रहे।