कोरोना संक्रमितों के लिए एमजीएम, मर्सी व किडनी केयर हॉस्पिटल में डायलिसिस की व्यवस्था
जमशेदपुर, 23 अगस्त : पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा एमजीएम, मर्सी अस्पताल बारीडीह व किडनी केयर हॉस्पिटल साकची में डायलिसिस की व्यवस्था की गई है। गौरतलब है कि एमजीएम में निःशुल्क तथा अन्य दो अस्पतालों में उचित शुल्क पर डायलिसिस करने की व्यवस्था है। कोरोना संक्रमितों को डायलिसिस के लिए कोई परेशानी न हो इसके तहत जिला प्रशासन द्वारा ऐसा किया गया है। किडनी केयर अस्पताल में डायलिसिस शुरू है। एमजीएम में 24 अगस्त से डायलिसिस की जाएगी।