टीएमएच में आज 6 कोरोना रोगियों की मौत
जमशेदपुर, 22 अगस्त : आज टाटा मेन हॉस्पिटल में 6 कोरोना रोगियों की मौत हो गई। जिनमें एक टाटा स्टील के कर्मचारी भी शामिल हैं। इस तरह अब तक 166 लोगों की मौत कोरोनावायरस के कारण सिर्फ टाटा मेन हॉस्पिटल में हो चुकी है। टाटा मेन हॉस्पिटल में टाटा स्टील के अब तक 11 कर्मचारी कोरोना के कारण मौत की नींद सो चुके हैं। आज मृत टाटा स्टील के कर्मचारी पावर हाउस नंबर 4 में कार्यरत थे। उन्हें 20 अगस्त को सांस लेने में दिक्कत और बुखार हुआ। इस दौरान वे ड्यूटी पर थे। फौरन उन्हें टाटा मेन हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। जहां आज उनकी मौत हो गई।
आज टाटा मेन हॉस्पिटल में 70 साल की एक महिला की मौत भी हो गई। वे टेल्को आलोक बिहार की निवासी बताई जाती हैं। उन्हें 20 अगस्त को सांस लेने में दिक्कत और तेज बुखार हुआ। तब उन्हें टीएमएच में दाखिल किया गया। आदित्यपुर की 63 साल की एक महिला की टाटा मेन हॉस्पिटल में मौत हो गई। उन्हें सांस लेने में दिक्कत और तेज बुखार के कारण 9 अगस्त को एडमिट किया गया था। इन महिलाओं के अलावा 29 साल के टेल्को निवासी एक युवक की मौत भी टाटा मेन हॉस्पिटल में हो गई। इन्हें हार्ट की बीमारी थी और ये कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए थे।
मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड निवासी 73 साल के एक व्यक्ति की मौत भी कोविड-19 के कारण टाटा मेन हॉस्पिटल में हो गई। सोनारी बी ब्लॉक निवासी 71 साल के एक पुरुष की मौत आज इलाज के दौरान टाटा मेन हॉस्पिटल में हुई। इन्हें 21अगस्त को सांस लेने की दिक्कत के कारण अस्पताल में एडमिट कराया गया था। इस तरह आदित्यपुर के एक और जमशेदपुर के पांच, कुल 6 रोगियों की मौत आज टाटा मेन हॉस्पिटल में हुई।