टीएमएच में चार कोरोना रोगियों की मौत
जमशेदपुर, 16 अगस्त : आज टाटा मेन हॉस्पिटल में कोरोना संक्रमित चार लोगों की मौत का समाचार है। इनमें से दो महिलाएं और दो पुरुष बताए जाते हैं। मानगो की निवासी 55 साल की महिला की मौत आज टाटा मेन हॉस्पिटल में हो गई। वे कोरोनावायरस के साथ ही कैंसर से भी पीड़ित थीं। 21 जुलाई को तेज बुखार होने के कारण उन्हें टाटा मेन हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था। कोरोना से दूसरी मौत सोनारी निर्मल नगर की निवासी 59 साल की महिला की हो गई। उन्हें पहले से कोई गंभीर बीमारी नहीं थी। बुखार आने के कारण उन्हें 16 जुलाई को टाटा मेन हॉस्पिटल में दाखिल किया गया था। अस्पताल में दाखिल होने के दौरान वे कोविड-19 से पीड़ित हुईं। उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। आज उनकी मौत इलाज के दौरान हो गई। कीताडीह के निवासी 78 साल के पुरुष की मौत आज टाटा मेन हॉस्पिटल में कोरोनावायरस संक्रमण से हो गई। उन्हें 15 अगस्त को तेज बुखार होने के कारण अस्पताल में एडमिट कराया गया था। सोनारी नीलगिरी के निवासी 53 साल के पुरुष की मौत टाटा मेन हॉस्पिटल में कोविड-19 के चलते आज हो गई। उन्हें 14 अगस्त को टाटा मेन हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया था।
ReplyForward |