नीमडीह थाना के एएसआई घूस लेते गिरफ्तार
जमशेदपुर, 26 अगस्त : आज एंटी करप्शन ब्यूरो जमशेदपुर की टीम ने सरायकेला-खरसावां जिला के नीमडीह थाना में छापामारी कर यहां के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर अरुण कुमार वर्मा को 2500 रुपए घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। यह घूस उन्हें नितेश तिवारी ने एडवांस के रूप में दी। एएसआई ने घूस के रूप में 5000 रुपये की मांग की थी।
इसके बदले में उन्होंने मारपीट के एक मुकदमे से नितेश तिवारी के पक्ष में फाइनल रिपोर्ट देने का वादा किया था। मालूम हो नितेश तिवारी की मारपीट प्रमोद शर्मा नामक व्यक्ति से हुई थी। एसीबी के डीएसपी जितेंद्र दुबे के नेतृत्व में छापामारी की गई। सोनारी में एंटी करप्शन ब्यूरो के थाना लाने के बाद असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर को जेल भेज दिया गया।