फाइलेरिया उन्मूलन अभियान, छूटे हुए लोगों को दी जा रही दवा
जमशेदपुर, 21 अगस्त : पूर्वी सिंहभूम जिले में राष्ट्रीय भेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत 10 से 20 अगस्त तक फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का संचालन सफलतापूर्वक किया गया। 20-30 अगस्त तक मॉप-अप राउंड का संचालन किया जा रहा है। इस दौरान छूटे हुए लोगों एवं डि-कंटेन्मेंट जोन में दवा का वितरण किया जाएगा। इसी क्रम में आज फाइलेरिया विभाग की टीम द्वारा बिरसा बस्ती, पंचवटी नगर, सिध्दू कान्हू जोन 1, सिध्दू कान्हू जोन 2, बलराम बस्ती, आदर्श नगर, टिलू भट्टा, बच्चा सिंह बस्ती, न्यू कपाली बस्ती- 1, न्यू कपाली बस्ती – 2, झाबरी बस्ती सोनारी आदि जगहों में मॉप-अप राउंड के तहत दवा वितरण का निरीक्षण किया गया। पीड़ित लोगों को फाइलेरिया रोग के संबंध में आवश्यक परामर्श भी दिया गया। गौरतलब है कि 10 से 20 अगस्त 2020 तक फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के अंतर्गत सर्वजन दवा सेवन (MDA) कार्यक्रम चलाया गया था। जिसमें कोविड-19 के मद्देनजर कंटेन्मेंट जोन में दवा का वितरण नहीं किया गया। शहरी क्षेत्र में दवा सेवन अभियान का निरीक्षण प्रतिदिन फाइलेरिया विभाग के सम्बन्धित पदधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा किया जा रहा है ताकि जन-जन को दवा उपलब्ध हो सके।
ज्ञातव्य है कि फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत गर्भवती माता, 02 वर्ष से कम उम्र के बच्चों एवं गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति के साथ-साथ वर्तमान में कोरोनावायरस से संक्रमित व्यक्ति को दवा नहीं दी जा रही है।