सरकारी जमीन अतिक्रमण करने वाले पर थाना में प्राथमिकी
जमशेदपुर, 31 अगस्त : सुंदरनगर थाना क्षेत्र के पुड़िहास मौजा में सरकारी जमीन का अतिक्रमण कर अमर नाथ सिंह द्वारा मकान बनाया जा रहा था। सूचना पाकर अंचल निरीक्षक बलवंत सिंह एवं राजस्व कर्मचारी द्वारा सुंदरनगर थाना में अमर नाथ सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
अंचल निरीक्षक बलवंत सिंह ने कहा कि कई बार मना करने पर भी अतिक्रमण कारी ने मकान का निर्माण नहीं रोका। इसलिए अतिक्रमण वाद के साथ प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई। उन्होंने कहा कि आगे भी जो लोग सरकारी जमीन का अतिक्रमण करेंगे उन पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।