सावनाडीह में चार साल से बिजली नहीं है सिर्फ बिजली का बिल है
जमशेदपुर, 8 अगस्त : पोटका अंतर्गत रसूनचोपा के सावनाडी गांव में 2016 में ग्रामीण विद्युतीकरण के तहत बिजली तो दी आई। मगर ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण 4 साल से यह गांव ढिबरी युग में जीने को विवश है। यहाँ के राशन दुकान से 1 लीटर केरोसिन तेल मिलने से बच्चों की पढ़ाई रात को नहीं हो पाती है। गांव में किसी भी ग्रामीण का पीएम आवास नहीं बन पाया है और न शौचालय ही बन पाया है। गांव तक पहुंचने की सड़क काफी जर्जर है। ऐसा लगता है मानो सरकार की योजनाएं इस गांव तक नहीं पहुंच पाईंं हैंं। आंगनबाड़ी की सुविधाएं भी पूरी तरह बच्चों को नहीं मिल रही हैं।