135 किलो गांजा के साथ दो स्मगलर गिरफ्तार
जमशेदपुर, 30 अगस्त : भारी मात्रा में गांजा की स्मगलिंग करने वाले दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सीनियर एसपी तमिल वाणन ने आज प्रेस को बताया कि गांजा की स्मगलिंग उड़ीसा राज्य से बिहार राज्य के पटना के लिए की जा रही थी। गांजा लेकर स्कॉर्पियो नं. जेएच 01 एएच 5724 से बहरागोड़ा होकर पटना जा रही थी।
इस दौरान गुप्त सूचना के आधार पर उन्होंने छापामारी टीम का गठन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजकुमार मेहता के नेतृत्व में किया। कल टीम ने ग्रामीण एसपी के सूक्ष्म निर्देशन में जामसोल कोविड-19 चेकपोस्ट में गांजा लदी स्कॉर्पियो को पकड़ा। इस पर सवार दो लोगोंं को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके पास से 63 भूरे रंग के पैकेट बरामद हुए। इन पैकेटों में 135 किलो गांजा था। कार्यपालक दंडाधिकारी हीरा कुमार की मौजूदगी में 135 किलो गांजा को जप्त किया गया। बहरागोड़ा थाना में इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर स्कॉर्पियो पर सवार मोहम्मद अमीन उम्र 30, निवासी फुलवारी शरीफ पटना तथा मोहम्मद नाजिस उम्र 28 साल, निवासी जानीपुर पटना को गिरफ्तार कर लिया गया।
सीनियर एसपी ने बताया कि दो मोबाइल और वाहन के कागजात भी पुलिस ने बरामद किए। छापामारी टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के अलावा थाना प्रभारी बहारागोड़ा चंद्रशेखर कुमार, थाना प्रभारी घोड़ाबांधा प्रभात कुमार आदि पुलिसकर्मी शामिल थे।
ReplyForward |