आज 282 कोरोना संक्रमित निरोग, 191 कोरोना संक्रमित मिले, 3 की मृत्यु
जमशेदपुर, 15 सितंबर : कोविड वार्ड में भर्ती 282 कोरोना संक्रमितों के संक्रमण मुक्त होने पर आज अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। कोरोनावायरस से संक्रमण मुक्त होने वाले व्यक्तियों की संख्या में पूर्वी सिंहभूम जिले में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। जिससे जिले का रिकवरी रेट राज्य से ज्यादा है।

पूर्वी सिंहभूम जिले का रिकवरी रेट 76.9 हो गया है। वहीं राज्य में रिकवरी रेट 73.38% है । पूर्वी सिंहभूम जिले में आज 191 कोरोना संक्रमित की पहचान हुई। दूसरी तरफ कोरोना संक्रमण से 3 लोगों की मृत्यु हो गई।