आदित्यपुर पुलिस ने मोबाइल झपट्टामार को पकड़ा
जमशेदपुर, 16 सितंबर : आदित्यपुर पुलिस ने एक मोबाइल झपट्टा मार को गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया। आदित्यपुर के थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद ने अभियुक्त का नाम कार्तिक महतो बताया। अभियुक्त आदित्यपुर की सालडीह बस्ती का निवासी बताया जाता है। उसने अपनी हीरो स्प्लेंडर जेएच 05 सीडी 0897 पर सवार होकर 15 सितंबर को मोनू राय नामक व्यक्ति से झपट्टा मारकर उनका मोबाइल छीन लिया था।

मोनू राय ने आदित्यपुर थाना में दर्ज कराई गई प्राथमिकी में अभियुक्त का बाइक नंबर दिया था। इसी आधार पर विशेष टीम का गठन कर छापामारी की गई और झपट्टामार अपराधी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उसके घर से लाल रंग का ओप्पो कंपनी का मोबाइल और घटना में उपयोग की गई हीरो स्प्लेंडर बरामद की। पुलिस कार्तिक महतो के आपराधिक इतिहास का पता कर रही है। छापामारी दल का नेतृत्व आदित्यपुर के थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद ने किया। उनके साथ सब इंस्पेक्टर चित्तरंजन कुमार, सुमन सौरभ, चंदन कुमार, अभिषेक कुमार, सागर लाल महथा एवं अन्य शामिल थे।
ReplyForward |