एंबुलेंस की मांग को लेकर अस्पताल में हंगामा
जमशेदपुर, 30 सितंबर : सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक मरीज की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर बवाल मचाया। एंबुलेंस की मांग को लेकर उत्पन्न विवाद संघर्ष में बदल गया। चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों के साथ ग्रामीणों का विवाद इतना बढ़ गया कि दंडाधिकारी सह अंचलाधिकारी धनंजय और आदित्यपुर पुलिस को मौके पर पहुंचना पड़ा। इसके बाद स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद आक्रोशित ग्रामीण शांत हुए और शव को अपने घर ले गए।