चिमटा लगाकर एटीएम से रुपए उड़ाने वाले अंतर्राजीय गिरोह के दो गिरफ्तार
जमशेदपुर, 19 सितंबर : बिल्कुल नए तरीके से एटीएम से रुपए निकालने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार करने में आदित्यपुर पुलिस सफल हो गई। गिरफ्तार किए गए निरंजन कुमार निराला गिरिडीह के तथा रवि रंजन कुमार गया बिहार के निवासी बताए जाते हैं। इस दौरान विपिन कुमार और लालटू कुमार नामक गया के दो अभियुक्त भागने में सफल हो गए। इनकी गिरफ्तारी पुलिस ने छापामारी कर लाल बिल्डिंग गम्हरिया के पास से की।
ये चारों अपनी सफेद रंग की होंडा अमेज कार में लाल बिल्डिंग के पास स्थित एटीएम पर हाथ साफ करने के लिए घूम रहे थे। पुलिस पहले से चौकस थी, क्योंकि इन्होंने 29 जुलाई को शास्त्री नगर के एटीएम से संदीप कुमार नामक व्यक्ति के 5000 रुपए निकाल लिए थे। ऐसा उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के एटीएम से किया गया था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने अभियुक्तों के फोटो प्राप्त किया और विभिन्न एटीएम, जहां गार्ड नहीं रहते हैं, वहां पुलिस ने निगरानी करनी शुरू की। इसका फायदा यह हुआ कि एटीएम से चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ। सरायकेला-खरसावां जिला के एसपी मोहम्मद अर्सी ने बताया कि गिरफ्तार लोगों ने पुलिस के सामने स्वीकार किया है कि वे इस क्षेत्र में जुलाई महीने से एटीएम में चिमटा लगाकर पैसे निकालने का काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि कोई भी ग्राहक एटीएम से रुपये निकालता है तो उसका पैसा उनके द्वारा लगाए गए चिमटे में फंस जाता है। जब ग्राहक निराश होकर चला जाता है तब वे एटीएम में जाकर चिमटा निकाल कर रुपया निकाल लेते हैं। अभियुक्तों ने कहा कि उन्होंने पश्चिम बंगाल के पुरुलिया, आसनसोल, झारखंड के रांची, धनबाद, जमशेदपुर एवं सरायकेला क्षेत्र के सैकड़ों एटीएम से पैसे निकाले हैं। इसके अलावा एटीएम कार्ड का क्लोनिंग करके एवं एटीएम कार्ड बदलकर भी उनके गिरोह ने रुपए निकालने का काम किया।
पुलिस ने गिरफ्तार लोगों के पास के एटीएम मशीन में फंसाने वाला लोहे का सात चिमटा, सफेद रंग की होंडा अमेज कार, क्लोनिंग किए हुए चार एटीएम कार्ड, विभिन्न बैंकों के 5 एटीएम कार्ड, 4 मोबाइल, पैन कार्ड, आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किया। एसपी ने कहा कि अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है। छापामारी दल का नेतृत्व आदित्यपुर थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद ने किया। इनके साथ परीक्ष्यमान एसआई चित्तरंजन कुमार, सुमन सौरभ, चंदन कुमार वगैरह शामिल थे।
ReplyForward |