जिले का टेस्ट 66,349 पर मिलियन, सभी संदिग्ध की जांच हो – सूरज कुमार उपायुक्त
कुल 12,758 पॉजिटिव पाये गये मरीजों में से 10,441 स्वस्थ होकर लौटे घर
होम आइसोलेशन में रह रहे लोग ऑक्सीमीटर के माध्मय से अपने ऑक्सीजन स्तर की नियमित करें जांच
जमशेदपुर, 26 सितंबर : पूर्वी सिंहभूम जिले में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए रोकथाम के लिए जिला के उपायुक सूरज कुमार के नेतृत्व में हर संभव प्रयास किए जा रहे हैंं। जिले में कोविड से बचाव एवं रोकथाम हेतु अधिक से अधिक लोगों का सैंपल कलेक्शन किया जा रहा है। पूर्वी सिंहभूम जिला में अब तक कुल 1,77,814 कोविड-19 संदिग्ध मरीजों का नमूना जांच किया गया है, जिसमें से 12,758 मरीज पॉजिटिव पाये गये हैं। वहीं 10,441 लोग डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। उपायुक्त ने बताया कि कुल संग्रह किये गये नमूने में से पॉजिटिव केस का प्रतिशत 7.0 है। उपायुक्त ने बताया कि पूर्वी सिंहभूम जिले में अबतक किये गये नमूना संग्रह के अनुसार जिला का टेस्ट प्रति मीलियन 66,349 है। जिसमें लगातार वृद्धि हेतु जिला प्रशासन प्रयासरत है। साथ ही जिले का रिकवरी रेट 81.8 प्रतिशत है।

उपायुक्त सूरज कुमार ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से संबंधित किसी भी प्रकार का प्राथमिक लक्षण जैसे खांसी, बुखार या सांस लेने में तकलीफ हो तो वे जल्द से जल्द इसकी जानकारी अपने नजदीकी स्वास्थ केंद्र को देते हुए सैंपल देकर अपनी जांच अवश्य करायें, ताकि कोविड-19 के प्रसार को रोका जा सके। सकारात्मक सोच के साथ इस बीमारी की जांच व इलाज के लिए आगे आयें। उन्होंने अपील की कि होम आइसोलेशन में रह रहे लोग नियमित अंतराल पर ऑक्सीमीटर के द्वारा अपने ऑक्सीजन के स्तर की जांच करते रहें। किसी प्रकार की तकलीफ महसूस हो तो जिला नियंत्रण कक्ष में 0657-2440111, 9431301355, 8987510050 पर कॉल करें या नजदीकी स्वास्थ केंद्र में संपर्क कर