डायवर्सन का बोर्ड नहींं होने के कारण पुल के नीचे गिरा ट्रेलर
जमशेदपुर, 20 सितंबर : आज कोवाली थाना क्षेत्र के हल्दीपोखर नागा नदी पर टाटा-उड़ीसा मार्ग पर बनाये जा रहे नवनिर्मित पुल से एक ट्रेलर गिर गया। अधूरे पुल के पास डायवर्सन बनाया गया था। परंतु डायवर्सन का बोर्ड नहीं लगाया गया था। जिससे ट्रेलर ड्राइवर डायवर्सन पर न जाकर सीधे पुल पर ट्रेलर ले गया। पुल दोनों छोर से बनाया गया था, परंतु बीच में गड्ढा था। दूर से देखने पर उस गड्ढे को देखा पाना संभव नहीं था। यह भी संभव है कि ट्रेलर ड्राइवर नशे में हो और तेज गति से ट्रेलर ले जाकर अधूरे पुल पर चढ़ा दिया हो।
परंतु डायवर्सन का बोर्ड नहीं होना दुर्घटना का मुख्य कारण माना जा रहा है। जानकारों के मुताबिक जब तक पुल नहीं बनाया जाता है तब तक उसके दोनों तरफ एप्रोच रोड नहीं बनाई जाती है। जिससे गलती से भी कोई वाहन अर्ध निर्मित पुल पर न चढ़ पाए, परंतु इस पुल पर एप्रोच रोड तैयार कर दी गई। जिससे पुल पर चढ़ने का रास्ता बन गया। स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि नवनिर्मित पुल का निर्माण कछुए की गति से होने के कारण यहां आये दिन इस तरह की दुर्घटनाएं हो रही हैं। पुल का निर्माण जल्द होना चाहिए।