डीसी ने कराई त्वरित छापामारी, बालू माफिया को मिल गई पूर्व सूचना
जमशेदपुर, 29 सितंबर : आज सुबह आज़ाद न्यूज़ की टीम ने एमजीएम थाना अंतर्गत तुरिया बेड़ा छठ घाट से बड़े पैमाने पर बालू चोरी किए जाने का भंडाफोड़ किया। कहना नहीं होगा की बालू चोरी का यह धंधा जिला खनन विभाग के बड़े पदाधिकारियों और संबंधित थानों की मिलीभगत से चलता है।
आजाद न्यूज़ में प्रकाशित बालू चुराने की जानकारी मिलने पर पूर्वी सिंहभूम जिला के उपायुक्त सूरज कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नए अनुमंडल पदाधिकारी नीरज कुमार को छापामारी करने के लिए भेजा। खनन विभाग के जिला खनन पदाधिकारी नदीम सैफी को भी जानकारी दी गई। वे तथा अनुमंडल पदाधिकारी अलग-अलग समय पर तुरिया बेड़ा घाट में पहुंचे। अनुमंडल पदाधिकारी नीरज कुमार को पुलिस फोर्स के इंतजार में डिमना चौक में खड़ा रहना पड़ा।

सूत्रों के मुताबिक तब तक जिला खनन पदाधिकारी नदीम सैफी मौके घाट पर पहुंच गए क्योंकि उन्हें ज्ञात था कि किस जगह से बालू चुराई जाती है। आज़ाद न्यूज़ के गोपनीय सूत्र ने बताया कि एसडीओ के आने से पहले ही बालू माफिया को जिला खनन विभाग से तथा पुलिस थाने से छापामारी होने की सूचना मिल गई। जिसके कारण वहां अवैध तरीके से बालू लोड करने वाले तथा नाव से नदी से बालू निकालने वाले पचासों मज़दूर भागने में सफल हो गए।

यहां सिर्फ 6 ट्रैक्टर और 407 ट्रक ही एसडीओ पकड़ पाए। मालूम हो इस घाट से बालू का उठाव महीनों से जारी है। बालू लेकर ट्रैक्टर एवं 470 ट्रक नेशनल हाइवे, मानगो डिमना रोड तथा उलीडीह के रास्ते रोजाना गुजरते हैं। बालू लदे इन वाहनों को इलाके का बच्चा-बच्चा देखता है परंतु संबंधित थाने और खनन विभाग की टीम को यह दिखाई नहीं देते। आज उपायुक्त के पहल से मारी गई इस छापामारी को भी खनन विभाग तथा पुलिस के दागी अफसरों ने असफल कर दिया।

जबकि आज़ाद न्यूज़ टीम अपनी जान का खतरा उठा कर घाट पर गई थी और बालू चुराते हुए ट्रकों और ट्रैक्टरों का फोटो खींचा था।जिला खनन पदाधिकारी ने एमजीएम थाना में इसके बारे में प्राथमिकी दर्ज की है। प्राथमिकी की विस्तृत जानकारी लेने के लिए उन्हें फोन करने पर उन्होंने फोन नहीं उठाया।

ReplyForward |