देसी कट्टा के साथ अपराधी दानिश खान गिरफ्तार
जमशेदपुर, 16 सितंबर : आज सरायकेला खरसावां के एसपी मोहम्मद अर्सी की हिदायत पर कपाली ओपी के प्रभारी ने एक अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की। इस दौरान ओपी चौक कपाली के पास से मोहम्मद दानिश खान को गिरफ्तार किया गया।

उसके पास से एक अवैध देशी कट्टा प्राप्त हुआ। जिसमें गोली भी थी। ओपी प्रभारी के मुताबिक दानिश वार्ड नंबर 14 बंधुगोड़ा, श्यामसुंदर मैदान का निवासी है। उसके पास से पुलिस ने देशी कट्टा के साथ एक जिंदा गोली भी बरामद की। दानिश के आपराधिक इतिहास के बारे में बताया गया कि वह कपाली ओपी इलाके में तथा घाटशिला थाना इलाके में आर्म्स एक्ट एवं अन्य गंभीर अपराधों का अभियुक्त रह चुका है। ऐसा कहा जाता है कि वह किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहा था। इसी दौरान वह गिरफ्तार हो गया।
ReplyForward |