पुलिस कह रही दुर्घटना परिजन कह रहे हत्या
जमशेदपुर, 9 सितंबर : मानगो सब्जी बाजार में चौकीदारी करने वाले वीर बहादुर थापा आज सुबह बाजार से मृत पाए गए। उनके सर तथा अन्य शरीर के अंग जगह पर चोट के गंभीर निशान थे। इस आधार पर उनकी पत्नी, बेटी और रिश्तेदारों ने उनकी मौत को हत्या बताया तथा कहा कि उन्होंने कुछ दिन पहले बताया था कि सब्जी बाजार के अन्य चौकीदार से उनका झगड़ा हुआ था।

संभवत उस चौकीदार ने उनकी हत्या कर दी। वीर बहादुर थापा के रिश्तेदार ने बताया कि वज बाजार के ठेकेदार पर हत्या का मामला दर्ज कराना चाहते हैं, पर पुलिस का कहना है कि वीर बहादुर थापा की हत्या नहीं हुई बल्कि दुर्घटना में उनकी मौत हुई। सूत्रों के मुताबिक वीर बहादुर थापा ने कुछ महीने पहले ही मानगो सब्जी बाजार में चौकीदारी का काम शुरू किया था। उनके पांच बेटियां हैं।