मृत चिकित्सकों के लिए मुख्यमंत्री से मुआवजे की मांग की गई
जमशेदपुर, 4 सितंबर : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आईएमए झारखण्ड के पदाधिकारियों ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री से पदाधिकारियों ने कोरोना महामारी के दौरान संक्रमित निजी चिकित्सकों एवं पारा चिकित्साकर्मियों को निर्धारित सरकारी मुआवजा उपलब्ध कराने एवं शहीद का दर्जा देने से संबंधित ज्ञापन सौंपा। मुख्यमंत्री को आईएमए के सचिव शंभू प्रसाद सिंह ने बताया कि महामारी में चिकित्सक एवं पारा चिकित्साकर्मी बीमार पड़ रहे हैं।
झारखण्ड में अब तक सात चिकित्सकों की मृत्यु हो चुकी है। कई राज्यों में संक्रमित निजी चिकित्सकों एवं पारा चिकित्साकर्मियों के लिए मुआवजा निर्धारित कर दिया गया है और उनके परिवार भी लाभान्वित हो रहे हैं। ऐसे में राज्य सरकार आईएमए के अनुरोध पर विचार करे। आईएमए पूरे राज्य में प्लाज्मा दान हेतु जागरुकता अभियान चला रही है, जिसे और व्यापक किया जाएगा। कोरोना काल में निजी चिकित्सक सरकार के साथ मिलकर लगातार अपनी सेवा दे रहे हैं। यह कार्य अनवरत जारी रहेगा।
मुख्यमंत्री ने आईएमए की मांगों पर विचार करने का भरोसा दिया। इस मौके पर डॉ प्रदीप सिंह, सचिव आईएमए झारखण्ड, डॉ आरएस दास, डॉ नितेश प्रिया व डॉ राजेश उपस्थित थे।
ReplyForward |