लोगों को समझाना उपायुक्त सूरज कुमार सड़क पर उतरे
जमशेदपुर, 6 सितंबर : पूर्वी सिंहभूम जिला के उपायुक्त सूरज कुमार आज देर शाम शहर में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों द्वारा अपनाए जा रहे सुरक्षात्मक उपायों का निरीक्षण करने निकले। इस दौरान विभिन्न चौक-चौराहों में वाहन जांच के क्रम में उन्होंने लोगों को सख्त हिदायत दी कि वाहन परिचालन हेतु सरकार के दिशा निर्देशों का अक्षरशः पालन करें। साथ ही मास्क का प्रयोग तथा सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने का निर्देश दिया। साथ ही नियमों के उल्लंघन पर विधि सम्मत कार्रवाई की बात कही गई।