शराब के लिए छापामारी में अवैध शराब मिली
जमशेदपुर, 29 सितंबर : आज सहायक आयुक्त, उत्पाद पूर्वी सिंहभूम अरुण मिश्रा के निर्देशानुसार उलीडीह थाना अंतर्गत शंकोसाई, सिदगोड़ा थाना अंतर्गत बागुनहातु, परसुडीह थाना अंतर्गत गदड़ा, सोनारी थाना अंतर्गत खुंटाडीह एवं बागबेड़ा थाना क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री स्थलों पर छापामारी कर तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार व्यक्तियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस दौरान किंग्स गोल्ड व्हिस्की 750 ml (सिर्फ अरुणाचल प्रदेश में बिक्री के लिए) 7 पीस, 720 रॉयल स्टेज 370 5 ml 4 पीस, इंपीरियल ब्लू 375 ml – 07 पीस और 180 ml -20 पीस बरामद की। इसके अलावा कुल विदेशी शराब – 12.975 लीटर व कुल अवैध चुलाई शराब – 40.000 लीटर पकड़ी गई।