सरयू राय ने बन्ना गुप्ता के बयान की आलोचना की
जमशेदपुर, 15 सितंबर : जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सरयू राय ने झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के बयान की आलोचना की है। मालूम हो कोरोना के रोकथाम के संदर्भ में बन्ना गुप्ता ने केंद्र सरकार को दोषी ठहराया था।
राय ने सदन आहूत होने से पहले स्वास्थ्य मंत्री को इस तरह के बयान नहीं देने की सलाह दी। साथ ही उन्होंने स्पीकर से मानसून सत्र के दौरान सदन में कोरोना पर विशेष चर्चा कराने की मांग की।