सेफ्टी बेल्ट नहीं होने के कारण चार तल्ले से गिरे दो मज़दूर
जमशेदपुर, 24 सितंबर : ठेकेदार द्वारा बिना सुरक्षा दिए मज़दूरों को काम कराने के कारण 4 तल्ला से गिर कर दो मज़दूर गंभीर घायल हो गए। सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में बन रही महिला यूनिवर्सिटी के 9 तल्ला भवन में ठेकेदार की लापरवाही के कारण 2 मज़दूर 4 तल्ला से जमीन पर गिरे।
इनकी कई हड्डियां टूट गईंं पर सौभाग्य से इनकी जान बची। इन दोनों का इलाज एमजीएमसीएच में हो रहा है। इस घटना में मिस्त्री शिवनारायण मरांडी एवं सोमाय टुडू घायल हुए। उन्होंने बताया कि जिस भाड़ा में खड़े होकर वे ईंंटा जुड़ाई कर रहे थे वह भाड़ा कमजोर था। उस भाड़े को ठेकेदार के दूसरे मज़दूरों ने बनाया था।

भाड़ा बनाने के बाद ठेकेदार के सुपरवाइजर को उसकी मजबूती की जांच करनी होती है। परंतु ठेकेदार के सुपरवाइजर ने ऐसा नहीं किया और मिस्त्री और मज़दूरों को भाड़ा में चढ़ा दिया। भाड़ा टूट कर गिर गया। ठेकेदार ने 4 तल्ला में काम कर रहे हैं मिस्त्री और मज़दूरों को सेफ्टी बेल्ट भी नहीं दी थी। जिसके कारण वे जमीन पर गिरे। इस संबंध में ठेकेदार लालदेव प्रसाद कंस्ट्रक्शन पर कार्रवाई की मांग मज़दूरों ने की।
ReplyForward |