स्लैग रोड पर युवक की सर कुचल कर हत्या
जमशेदपुर, 12 सितंबर : आज सीतारामडेरा थाना अंतर्गत स्लैग रोड पर गंगोत्री फ्लैट के पास एक 30 साल के अज्ञात युवक की लाश लोगों ने देखी। युवक का सर पत्थर से कुचला गया था।
आसपास पड़े पत्थरों में खून के निशान दिखाई दिए। सुबह 6 बजे के करीब पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने लाश तथा खून लगे पत्थर अपने कब्जे में किया। लाश देखने आसपास की बस्तियों के सैकड़ों महिला-पुरुष वहां जमा हो गए, परंतु कोई भी लाश को पहचान न पाया।

इससे साफ होता है कि मृतक आसपास की बस्तियों का निवासी नहीं है। वह कहीं दूर से मौके पर आया था। कुछ लोगों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी। बताते हैं कि इस इलाके में शराब और जुआ के साथ ही लोहा चोरी का खेल जारी है। संभवत हत्या इसी के विवाद में की गई होगी। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
ReplyForward |