स्वास्तिक बजाज में सोशल डिस्टेंसिंग की ऐसी तैसी, रिहायशी बस्ती में फैल सकता है कोरोना संक्रमण
जमशेदपुर, 6 सितंबर : साकची हेम सिंह बगान, लाजपत पब्लिक स्कूल के बगल में स्थित स्वास्तिक बजाज सर्विस सेंटर में खुलेआम कोरोना संक्रमण से बचाव के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। सर्विस सेंटर के सामने की सड़क 8 फुट चौड़ी है परंतु रोजाना इस सड़क पर 50 बाइक खड़ी कर दी जाती है।
इस तरह बाइक के मालिक यहां आने पर सोशल डिस्टेंसिंग नहीं रख पाते। जिससे महामारी कोरोना के फैलने की पूरी संभावना है। चौंकाने वाली बात यह है कि यह सर्विस सेंटर रिहायशी इलाके में खोला गया है। आसपास लोगों के घर हैं। जहां बच्चे और बूढ़े लोग भी रहते हैं।
रोजाना सर्विस सेंटर में जमशेदपुर के विभिन्न हिस्सों के लोग आकर सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते हैं। इनमें से अनेक लोग बिना मास्क पहने आते हैं। स्वास्तिक बजाज सर्विस सेंटर के कारण हेम सिंह बागान इलाके में कोरोनावायरस संक्रमण हो सकता है। इसे देखने की फुर्सत किसी इंसीडेंट कमांडर और संबंधित सरकारी अधिकारी को नहीं है।