अवैध शराब की छापामारी जारी, पांच गिरफ्तार
जमशेदपुर, 5 अक्तूबर : उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी सूरज कुमार के आदेश से जिला में अवैध शराब निर्माताओं तथा विक्रेताओं के विरुद्ध उत्पाद विभाग द्वारा नियमित जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सहायक आयुक्त उत्पाद पूर्वी सिहभुम के मार्गदर्शन में जसकनडीह (थाना परसुडीह), प्रकाशनगर, गरुड़वासा (थाना बिरसानगर), चिमायजुड़ी (थाना पोटका), चुनाभट्ठा (थाना जुगसला) एवं दाईगुट्टू (थाना मानगो) में छापामारी कर 5 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया तथा प्रदर्श को जब्त किया गया।
1. गोल्ड व्हिस्की – 750 ml (सिर्फ अरुणाचल प्रदेश में बिक्री हेतु) – 5 बोतल, 2. किंग गोल्ड व्हिस्की-750ml – 5.50 बोतल, 3. मैकडावेल व्हिस्की- 375 ml 04 बोतल, 4. मैकडावेल व्हिस्की-180 ml 5 बोतल, 5. आफ्टर डार्क-180 ml 5 बोतल, 6. 555 व्हिस्की 750 ml 2 बोतल। कुल विदेशी शराब -12.70 लीटर। 6.अवैध चुलाई शराब-105.00 लीटर ।