अवैध शराब के विरुद्ध उपायुक्त का अभियान
जमशेदपुर, 3 अक्तूबर : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सूरज कुमार के निदेशानुसार पूर्वी सिंहभूम जिले में लगातार अवैध शराब विक्रेताओं व निर्माताओं के विरुद्ध सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।
माह सितंबर 2020 (01.09.20 से 30.09.20) की अवधि में पूर्वी सिंहभूम के उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग द्वारा अवैध शराब का निर्माण व बिक्री करने वालों के विरूद्ध की गई छापेमारी में जब्त प्रदर्श व वाहन की संख्या निम्नवत है।
कुल अभियोग – 57जेल गए – 13

जब्त प्रदर्श की मात्रा
अवैध विदेशी शराब – 949.50 लीटर, अवैध देशी शराब- 16.50 लीटर, अवैध महुआ चुलाई शराब- 2008.00 लीटर, बीयर- 22.765 लीटर, सुषव- 200 लीटरजावा महुआ- 34,700.00 कि.ग्रा।
जप्त वाहन
चार पहिया- 1, दो पहिया- 4