मंत्री की मृत्यु के बाद झारखंड में 2 दिन का राजकीय शोक
जमशेदपुर, 4 अक्ततूबर : आज मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के मधुपुर स्थित पैतृक गांव पिपरा में उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। वे अंतिम विदाई में सम्मिलित हुए।
मुख्यमंत्री ने कहा हाजी साहब का हमारे बीच से यों चले जाना, हम सभी के लिए मर्माहत करने वाला है। हाजी साहब हमारे बीच नहीं हैं लेकिन अपने व्यक्तित्व, अपनी कार्यशैली और अपने विचार के माध्यम से वे सदैव जीवित रहेंगे।

पूर्वी सिंहभूम जिला के उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी सूरज कुमार द्वारा जानकारी दी गयी कि श्री हाजी हुसैन अंसारी, माननीय मंत्री, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग तथा निबंधन विभाग, झारखंड, के दिनांक 03.10.2020 को निधन पर मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग, झारखंड द्वारा दिवंगत माननीय मंत्री के सम्मान में 04.10.2020 से 05.10.2020 तक दो दिवसीय राजकीय शोक मनाने का निर्णय लिया गया है।
इस.लिए दिनांक 05.10.2020 को झारखंड सरकार के अधीन सभी कार्यालय बंद रहेंगे। जिले के उन सभी भवनों में, जहां नियमित रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराये जाते हैं, राष्ट्रीय ध्वज झुके रहेंगे एवं किसी भी प्रकार के राजकीय समारोह का आयोजन नहीं किया जायेगा।