कोरोना काल में बिल्डर फणी महतो बिना मास्क शिबू सोरेन से सट कर बैठ गए
कवि कुमार
जमशेदपुर, 12 दिसंबर : झारखंड मुक्ति मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष शहीद निर्मल महतो के साथ काम करने के कारण विजया होम्स के मालिक फणी महतो को झारखंड मुक्ति मोर्चा के छोटे से बड़े नेता इज्जत की नजरों से देखते हैं। यही कारण है कि पिछले सप्ताह उनकी बेटी की शादी में झारखंड मुक्ति मोर्चा के सुप्रीमो शिबू सोरेन कोरोना काल में भी जमशेदपुर आए और शादी समारोह में शामिल हुए।
परंतु झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं और कार्यकर्ताओं में चर्चा है कि फणी महतो ने शिबू सोरेन का ख्याल नहीं रखा। ज्यादा उम्र होने के कारण शिबू सोरेन को कोरोनावायरस से बचाना जरूरी था। इसके लिए शादी समारोह में कोरोनावायरस संबंधी झारखंड सरकार के प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी था।
विवाह समारोह में 200 से कम लोगों को बुलाया जाना चाहिए था, एक दूसरे के बीच 6 फुट की दूरी रखी जानी चाहिए थी तथा हर एक लोगों को मास्क पहनना चाहिए था। परंतु इस विवाह समारोह में इन सभी नियमों का खुल्लम खुल्ला उल्लंघन किया गया। जिसके चलते जितनी देर शिबू सोरेन इस विवाह समारोह में रहे उनके शुभचिंतक काफी चिंता में देखे गए।
आश्चर्यजनक बात तो तब हुई जब खुद फणी महतो बिना मास्क पहने शिबू सोरेन के बगल में, उनसे सट कर, बैठ गए। उनका लिहाज करते हुए उन्हें किसी ने नहीं टोका पर सब ने दबी जुबान से फणी महतो की आलोचना की।
यह सब जानते हैं कि शिबू सोरेन जैसे जुझारू नेता झारखंड के लिए काफी महत्वपूर्ण हैंं। ऐसे महान नेता के साथ लापरवाही के साथ पेश आकर फणी महतो ने लोगों की नजरों में खुद को गिरा दिया।
ReplyForward |