जमशेदपुर के सरकारी विभागों ने सूचना के अधिकार कानून को मजाक बना दिया
जमशेदपुर, 31 दिसंबर : सामाजिक संस्था जन सत्याग्रह ने पूर्वी सिंहभूम जिला के उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर जानकारी दी है कि जमशेदपुर के ज्यादातर सरकारी कार्यालयों ने सूचना के अधिकार कानून को बेमतलब बना दिया है। ये सूचना के अधिकार कानून के तहत मांगे गए जवाब सही समय पर नहीं देते।
इस तरह कानून का मजाक बना दिया गया है। प्रथम अपील के बाद भी न तो प्रथम अपीलीय अधिकारी के द्वारा और न ही विभाग के द्वारा इस संबंध में कानून सम्मत कार्यवाई की जा रही है।संस्था के अध्यक्ष मनजीत कुमार मिश्र ने बताया कि उन्होंने सूचना के अधिकार कानून के तहत कई सूचना मांगी है, जिसका जवाब अब तक मुझे नहीं दिया गया है।
जिससे इस कानून का लाभ आम जनताओं को नहीं मिल रहा है।