टाटा स्टील के सुनसुनिया गेट के पास अवैध अतिक्रमण को तोड़ा
जमशेदपुर, 5 दिसंबर : आज अनुमंडल पदाधिकारी नीतीश कुमार के आदेश पर बर्मामाइंस स्थित टाटा स्टील के सुनसुनिया गेट के पास किए गए अवैध अतिक्रमण को जिला प्रशासन ने तोड़ा।
यहां टाटा स्टील की दीवार और नाले पर अतिक्रमण करके करीब एक दर्जन झोपड़ीनुमा दुकानें बना ली गई थींं। जिनमें से अनेक दुकानों में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता था। यहां अवैध पदार्थों की बिक्री की जाती थी।
इनमें शराब से लेकर गांजा, अफीम, गुटखा आदि भी शामिल था। इसकी लिखित सूचना मिलने पर अनुमंडल पदाधिकारी ने मजिस्ट्रेट तैनात किया। आज अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर मैजिस्ट्रेट पहुंचे। पहले तो दुकानदारों ने अतिक्रमण हटाओ अभियान का विरोध किया परंतु बाद में उन्हें पीछे हटना पड़ा। उन्होंने खुद अपना अतिक्रमण हटा दिया।
याद रहे टाटा स्टील के सुनसुनिया गेट में प्रशासन ने कई बार अतिक्रमण हटाया है परंतु कुछ दिनों बाद फिर से यहां अवैध कब्जा कर लिया जाता है। पुलिस और प्रशासन को इस पर ध्यान देना पड़ेगा।
ReplyForward |