दुश्मन डॉक्टर का पता पूछा तो मिठाई वाले ने बुजुर्ग सिख मरीज को पीट दिया, दो गिरफ्तार
जमशेदपुर, 11 दिसंबर : आज सुबह 10 बजे के करीब गौरी शंकर रोड निवासी एक बुजुर्ग सिख रोगी भूपेंद्र सिंह अपना इलाज कराने जुगसलाई मेन रोड स्थित डॉ विजय अग्रवाल के क्लीनिक में पहुंचे। क्लीनिक बंद रहने के कारण वे नारायण मिष्ठान भंडार के मालिक मिठाई लाल के पुत्र सदानंद गुप्ता और नटवर गुप्ता से डॉ विजय अग्रवाल के बारे में पूछताछ करने लगे।
मालूम हो डॉ विजय अग्रवाल से मिठाई दुकानदार की पुरानी दुश्मनी है। करीब डेढ़ 2 साल पहले इन लोगों ने डॉ विजय अग्रवाल की भी पिटाई की थी। डॉ विजय अग्रवाल मिठाई दुकानदार के किराएदार हैं। उन्हें मिठाई दुकानदार भगाना चाहते हैं। सूत्रों के मुताबिक भूपेंद्र सिंह द्वारा डॉ विजय अग्रवाल के बारे में पूछने के कारण मिठाई लाल के दोनों पुत्र सदानंद गुप्ता और नटवर गुप्ता नाराज हो गए और उन्होंने सरदार जी को बुरी तरह पीट दिया। जिससे सरदार जी का सर फट गया और वे बेहोश होकर सड़क पर गिर गए।

इस घटना की सूचना जुगसलाई गुरुद्वारा में सिखों को मिली तो अनेक सिख नारायण मिष्ठान भंडार में आ गए और उन्होंने काउंटर तोड़ दिया। बुजुर्ग सरदार जी को पीटने वालों की पिटाई भी कर दी। इसके बाद सिख समाज के लोग दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर सड़क जाम करके बैठ गए। हालात की नजाकत को देखते हुए पुलिस ने यहां क्यूआरटी के जवानों को तैनात कर दिया। जुगसलाई थाना प्रभारी के मुताबिक पुलिस ने सदानंद गुप्ता और नटवर गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बताया जाता है कि ये दोनों भाई उग्र स्वभाव के हैं।