पता तो चले कोविड बला क्या है?
जमशेदपुर, 5 नवंबर : देश के जाने-माने पत्रकार विनीत नारायण ने वृंदावन से बयान जारी करते हुए कहा है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को एक सर्वेक्षण करवाना चाहिये कि बिहार चुनावों के दौरान जो लाखों लोग हफ़्तों जन सभाओं में कंधे से कंधे सटाकर आते रहे, उनमें से कितनोंं को कोविड हुआ और कितने इस बीमारी से मरे?
यही सर्वेक्षण दिल्ली के चारों ओर बैठे लाखों किसानों का भी होना चाहिये। जिससे पता तो चले ये कोविड बला क्या है? किसको, क्यों और कैसे होता है? अगर ये छूत की बीमारी है तो इस बेक़ाबू भीड़ में तो ये महामारी अब तक आग की तरह फैलनी चाहिये, आपका क्या विचार है?