रंगदारी नहीं देने वाले की गर्दन काटने का प्रयास
जमशेदपुर, 11 दिसंबर : बिरसानगर थाना इलाके में अपनी दुकान लगाकर मुर्गा बेचने वाले प्रकाश मिश्रा की गर्दन पर आज बिरसानगर जोन नंबर 6बी के निवासी लक्ष्मण नाग उर्फ कंठ ने चाकू से वार किया। जिससे उसकी गर्दन पर कटने का जख्म लग गया।
प्रकाश के मुताबिक अचानक लक्ष्मण नाग ने उनके पीछे से आकर उसकी गर्दन पर सामने वार किया। अगर वार गहरा पड़ जाता है तो प्रकाश मिश्रा की जान भी जा सकती थी। प्रकाश मिश्रा के मुताबिक लक्ष्मण असामाजिक तत्व है तथा वह अक्सर लोगों को डरा धमका कर रंगदारी वसूली करता है। आज सुबह वह उसकी दुकान में आया और पांच दस किलो कटे हुए मुर्गे की मांग की।
इसके साथ ही उसने कुछ रुपयों की भी मांग की। प्रकाश मिश्रा ने कहा कि वह मुर्गा एवं रुपया रंगदारी के रूप में मांग रहा था इसलिए उन्होंने इंकार किया। जिससे नाराज होकर लक्ष्मण नाग ने उनके गले पर वार किया। प्रकाश मिश्रा भी बिरसानगर जोन नंबर 6 के निवासी हैं। बिरसा नगर थाना में इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।