सिर्फ मुस्लिम ने पूरी ईमानदारी से मोदी को उखाड़ने में लगे हैं
शंभूनाथ शुक्ल
मोदी ने एक अद्भुत काम किया है कि, सारे विरोधी दलों को एक मंच पर ला दिया है। सारे असंतुष्टों को भी और सभी सुविधाभोगियों को भी। कल तक जो एक-दूसरे का चेहरा भी नहीं देखना चाहते थे, वे सभी एक साथ आ गए हैं। वे सब मिल कर मोदी को गद्दी से उतारने को आतुर हैं।
इनमें संघ भी है और गांधी परिवार भी तथा कुछ और भी। लेकिन मोदी के ताप से जितने विरोधी एकजुट हो रहे हैं मोदी को चाहने वाले भी उतने ही। दोनों तरफ़ दलित, पिछड़े, सवर्ण हैं। सिर्फ़ एक मुस्लिम ही पूरी ईमानदारी से मोदी को उखाड़ने के लिए लगे हैं।
मीडिया को चाहिए कि इस लड़ाई को पूरी निष्पक्षता से कवर करे।