131 में से आंगनबाड़ी और कक्षा निर्माण की सिर्फ 81 योजनाएं पूरी
जमशेदपुर, 19 जनवरी : आज पूर्वी सिंहभूम जिला के उपायुक्त सूरज कुमार की अध्यक्षता में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट डीएमएफटी के तहत कार्यान्वित योजनाओं की समीक्षा की गई।
इस अवसर पर कार्यपालक अभियंता ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल जमशेदपुर द्वारा जानकारी दी गई कि अतिरिक्त वर्ग कक्षा के निर्माण एवं आंगनबाड़ी केंद्र भवन के निर्माण से संबंधित 35 योजनाओं में से 25 योजनाएं पूर्ण कर ली गई हैं तथा 10 पर कार्य चल रहा है।
कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल जमशेदपुर द्वारा जानकारी दी गई कि अतिरिक्त वर्ग कक्षा, स्वास्थ्य केंद्र एवं आंगनबाड़ी केंद्र भवन के निर्माण से संबंधित 35 योजनाओं में से 14 योजनायें पूर्ण कर ली गई हैं तथा 21 पर कार्य चल रहा है।

कार्यपालक अभियंता एनआरईपी जमशेदपुर द्वारा जानकारी दी गई कि अतिरिक्त वर्ग कक्षा एवं आंगनबाड़ी केंद्र भवन के निर्माण से संबंधित 32 योजनाओं में से 18 योजनाओं का कार्य पूर्ण हो चुका है तथा 14 पर कार्य चल रहा है।
सचिव सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद जमशेदपुर द्वारा जानकारी दी गई कि अतिरिक्त वर्ग कक्षा के निर्माण एवं आंगनबाड़ी केंद्र भवन के निर्माण से संबंधित 29 योजनाओं में से 24 योजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं तथा 5 पर कार्य चल रहा है।
कार्यपालक अभियंता विद्युत कार्य प्रमंडल रांची द्वारा जानकारी दी गई कि हाई मास्क लाइट अधिष्ठापन से संबंधित 33 योजनाओं में से 32 पूर्ण हो चुकी हैं। एक बहुत ही जल्द पूर्ण कर ली जाएगी। डी पी एम जे एस एल पी एस के द्वारा जानकारी दी गई कि उन्हें सिर्फ एक योजना दी गई थी। जिसे पूर्ण कर लिया गया है।
इस अवसर पर बैठक में विभिन्न एजेंसियों द्वारा क्रियान्वित की जा रही योजनाओं की समीक्षा करते हुए उपायुक्त श्री कुमार ने उक्त सभी योजनाओं को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत, जिला योजना पदाधिकारी अजय कुमार, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल जमशेदपुर एवं आदित्यपुर, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता विशेष प्रमंडल, जिला अभियंता तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी उपस्थित थे।