अवैध शराब के लिए छापामारी
जमशेदपुर, 12 फरवरी : आज पूर्वी सिंहभूम जिला के सहायक आयुक्त उत्पाद अरूण कुमार मिश्रा के निर्देशानुसार पोटका थाना अंतर्गत बरदागोड़ा में छापामारी कर एक घर में कई ड्रम में छुपा कर रखे गए शराब चुलाई योग्य जावा महुआ को नष्ट किया गया। इसके साथ ही बेचने के लिए तैयार महुआ शराब भी जब्त की गई। अवैध महुआ शराब चुलाईकर्ता फरार हो गया। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। इसके साथ ही जादूगोड़ा थाना अंतर्गत तिलामोड़ा में छापामारी कर अवैध विदेशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।