टाटा स्टील द्वारा गैस लीकेज के लिए किए गए इंश्योरेंस की रकम कम
जमशेदपुर, 23 फरवरी : जाने-माने मानवाधिकार कार्यकर्ता जवाहर लाल शर्मा ने आज कहा है कि कल टाटा स्टील से गैस लीकेज होने पर लोगों को कैसे बचाया जाए, इसके लिए मॉकड्रिल होने जा रही है। यह खुशी की बात है पर दुख की बात यह है कि शहर के लोगों का पब्लिक लायबिलिटी इंश्योरेंस एक्ट 1991 के तहत इंश्योरेंस करवाने का जिम्मा प्रशासन और टाटा स्टील का था, उसे एक नागरिक की हैसियत से मुझे कराना पड़ा।
और दुर्भाग्य से मुझे इसके लिए रांची हाई कोर्ट द्वारा ₹25000 का दंड लगाया गया। जो अभी विचाराधीन है। पूर्व डीसी अमित कुमार ने मेरे निवेदन पर कमेटी गठित की और कमेटी ने रिपोर्ट दी कि टाटा स्टील ने कानून का उल्लंघन कर रखा है। बहुत जद्दोजहद के बाद टाटा स्टील ने शहर के नागरिकों के इंश्योरेंस के लिए आईसीआईसी लोंबार्ड के साथ जमशेदपुर की आम जनता का इंश्योरेंस किया।
जिसमें 5 करोड़ रुपए किसी एक दुर्घटना के लिए तथा 15 करोड़ रुपए एग्रीगेट, जो कि थर्ड पार्टी के लिए होगा का इंश्योरेंस कराया। यह सब 2018 में हुआ। जवाहर लाल शर्मा ने कहा कि इसमें भी इंश्योरेंस की राशि बहुत कम है। इसे शहर की आबादी को देखते हुए और ज्यादा होना चाहिए।