नाबालिक लड़की को भगा ले जाने वाले युवक को हिंदू वादियों न पीटा
जमशेदपुर, 16 फरवरी : आज आदित्यपुर पुल के पास धातकीडीह रेडियो मैदान के निवासी रहमत अंसारी को आदित्यपुर बुलाकर हिंदूवादी संगठन के लोगों तथा एक महिला ने बुरी तरह पीटा। रहमत अंसारी को पीटने वाली महिला उस नाबालिक लड़की की बड़ी बहन है। जिसे कुछ दिन पहले रहमत अंसारी भगा कर ले गया था।

रहमत अंसारी को आज महिला ने बातचीत करने के लिए आदित्यपुर बुलाया। दोनों पक्ष के लोग अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे। रहमत अंसारी पर लव जिहाद का आरोप लगाकर हिंदूवादी संगठन के लोगों ने उसे पकड़ा और पिटाई की। रहमत अंसारी के साथी भाग खड़े हुए। पुलिस ने रहमत अंसारी को बचाया और इलाज के लिए अस्पताल भेजा। रहमत अंसारी ने बताया कि वह नाबालिक लड़की से प्यार करता है और निकाह करना चाहता है।
जिसका लड़की के परिवार वाले विरोध कर रहे हैं। आज लड़की की बड़ी बहन ने उसे बातचीत करने के लिए आदित्यपुर बुलाया था। जहां उसके साथ मारपीट की गई।अस्पताल में नाबालिक लड़की भी दिखाई दी। वह अपने प्रेमी रहमत का पक्ष ले रही थी।
ReplyForward |