स्कूल सहित पुलिस को उड़ाने के लिए नक्सलियों ने लगाए दो गैस सिलेंडर बम
जमशेदपुर, 16 फरवरी : पश्चिम सिंहभूम जिला के गोइलकेरा थाना के नरसंडा स्कूल के आसपास से पुलिस ने 2 गैैस सिलेंडर बम बरामद किए। इससे ज्ञात हुआ की नक्सली पुलिस को नुकसान पहुंचाने के लिए दूरगामी योजना बना रहे हैंं।
नरसंडा स्कूल में नक्सल उन्मूलन के लिए पुलिस एवं पैरामिलिट्री फोर्स के ठहराने की योजना थी। इसका पता लगाकर नक्सलियों ने स्कूल के आस-पास दो आईईडी बम गाड़ दिए तथा उन्हें तार के द्वारा सीरीज में जोड़ दिया। जिससे जब पुलिस बल और फोर्स स्कूल में ठहरे तब सारे स्कूल भवन और पुलिस फोर्स को आईईडी बम से उड़ाया जा सके।

इस बात की सूचना पश्चिम सिंहभूम के एसपी अजय लिंडा को गोपनीय सूत्रों से मिलीी। उन्होंने जिला पुलिस, सीआरपीएफ, बीडीडीएस और जगुआर को सर्च अभियान का आदेश दिया। पुलिस बल ने सर्च के दौरान काफी दूरी तक बिछाए गए तार के साथ दो गैस सिलेंडर बम बरामद किए। बीडीडीएस द्वारा बरामद दोनों बमों को नष्ट किया गयाा। पुलिस की इस चौकसी के कारण नरसंहार की बड़ी घटना टल गई।